कुमार इंदर, जबलपुर। खेती के उपयोग में आने वाली उर्वरक के बढ़े दाम को लेकर राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने उर्वरक की कीमते कम कर किसानों को राहत दिये जाने की मांग की है।

पत्र में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के किसानों के लिए सहायता राशि जारी कर रहे हैं। वहीं दूसरे तरफ मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार उर्वरकों के दाम बढ़ा कर किसानों पर आर्थिक बोझ डाल रहे हैं। इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड ने
गैर – यूरिया उर्वरकों की कीमत पहले से ही नियंत्रण मुक्त कर रखी है। आप एक किसान होकर भी डाई – अमोनियम फास्फेट में 58 प्रतिशत की वृद्धि कर दी।

तन्खा ने पत्र में आगे कहा कि अमोनिया , सल्फर , यूरिया और पोटाश के मिश्रण वाले उर्वरकों में भी भारी वृद्धि करना बेहद दुःखद है। इस कदम से खेती में लागत बढ़ने से अनाज और सब्जियों की कीमतों में वृद्धि होगी। ऐसे मुश्किल समय में प्रदेश हित में अपने आदेश पर पुनर्विचार करें।