नई दिल्ली। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि ये चक्रवाती तूफान गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव व दादर नागर हवेली तट की ओर बढ़ रहा है. तूफान से महाराष्ट्र, केरल और गुजरात के तटों पर तीन दिन तक असर रहने की संभावना है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवाती तूफान के दौरान 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने कहा कि 17 मई को मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी.

तूफान के खतरे के चलते पीएम मोदी ने शनिवार को हाईलेवल मीटिंग की थी. इसमें उन्होंने तैयारियां का जायजा लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने राहत-बचाव के सभी इंतजाम करने और लोगों की सुरक्षा के निर्देश दिए हैं.

एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर

आईएमडी के अनुसार, ‘ताऊ ते’ नाम का तूफान केरल, गोवा, गुजरात और महाराष्ट्र के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है. अनुमान है कि 18 मई को चक्रवाती तूफान गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास तट से टकराएगा. गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र के समुद्री इलाकों में तूफान को लेकर कोस्ट गार्ड अलर्ट पर है. साथ ही मछुआरों को समंदर से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.

 महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी

चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ के खतरे के बीच मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में अलर्ट जारी किया गया है. तूफान के खतरे के बीच मुंबई के दहिसर के जबों कोविड अस्पताल से मरीजों को शिफ्ट किया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि मुंबई, ठाणे और रायगढ़ में सोमवार तक बहुत तेज बारिश होने की संभावना है.