राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद अब ब्लैक फंगस बीमारी के लेकर लोगों में भय की स्थिति है. वहीं प्रदेश में भी ब्लैक फंगस के नए मरीज बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. ताजा मामला राजधानी भोपाल का है जहां ब्लैक फंगस बीमारी से 80 लोग शिकार हुए हैं. इनमें 22 मरीज ऐसे है जिनकी एक आंख की रोशनी कम हो गई है. इन सभी का उपचार शहर के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है

बताया जाता है कि भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 30 मरीजों को भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है. सरकार ने भोपाल में हमीदिया, एम्स सहित 10 से ज्यादा अस्पतालों में ब्लैक फंगस के इलाज व्यवस्था की है.

Read More : वर्दी हुई दागदारः राजधानी में क्राइम ब्रांच के दो इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले दो आरोपी को छोड़ने का आरोप

सरकारी अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था 
बताया जाता है कि (म्यकूरमाइकोसिस) ब्लैक फंगस भी एक तरह का संक्रमण है. यह कोरोना संक्रमण के पहले विभिन्न टेस्ट कराने से लेकर पॉजिटिव मरीजों में ज्यादा फैलता है. वहीं अन्य बीमारी जैसी शुगर और बीपी पीडि़त लोग भी इसके संक्रमण की चपेट में जल्द आते हैं. मध्यप्रदेश सरकार ने इस बीमारी के उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में समुचित व्यवस्था की है.

Read More : इस जिले में बारात निकालने पर प्रशासन ने की कार्रवाई, 6 दूल्हों से पुलिस ने वसूला जुर्माना, बेबस हुए दूल्हे