सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। टीकाकरण केंद्रों में पंजीयन को लेकर अव्यवस्थाओं का आलम है. राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. सीजी टीका एप में पंजीयन कराने के बाद ही लोगों को केंद्र में एंट्री दी जा रही हैं, लेकिन कुछ लोगों की शिकायत है कि सीजी टीका एप प्ले स्टोर से गायब हो चुका है. वहीं कुछ लोगों का कहना हैं कि सीजी टीका एप में रजिस्ट्रेशन हो गया, लेकिन कौन से केंद्र में वैक्सीन लगाई जानी है, वह नहीं दिखा रहा.

गौरतलब है कि राज्य में एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कस को लगने वाले वैक्सीन का कोटा खत्म हो चुका था. शनिवार को राज्य में वैक्सीन की एक खेप पहुंची, और आज से वैक्सीन लगने की शुरुआत हुई है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या रजिस्ट्रेशन को लेकर आ रही है. काफी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए 2 से 3 दिनों तक भी भटकना पड़ रहा है.

वैक्सीन के लिए लाइन में लगे ललित साहू कहते हैं कि मैं परसों भी यहां पर पहुंचा था. तब वैक्सीन हमारे लिए खत्म हो चुकी थी और अब सीजी टीका ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने की बात कह रहे हैं. हमने रजिस्ट्रेशन तो कराया है लेकिन सीजी टीका ऐप में सिर्फ रायपुर दिखा रहा है. ऐसे में हमें टीकाकरण केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. वह कहते हैं कि स्वास्थ्य अधिकारी आएंगे तब आपको अंदर प्रवेश देंगे.

भीड़ में खड़े हुए राहुल का कहना है कि सुबह से ही हम लाइन पर लगे हैं. इस उम्मीद में कि आज हमें वैक्सीन लगेगी लेकिन अब भी टीकाकरण केंद्र में अव्यवस्था बनी हुई है. हम 4 दिनों से वैक्सीन के लिए भटक रहे लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं है.

सीजी टीका एप क्रैश

सीजी टीका एप भी क्रैश हो गया है. टीकाकरण केंद्रों में भी एप नहीं खुल रहा है. काफी लोग ऐसे है जिन्होंने सीजी टीका एप में रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन केंद्रों में एप नहीं खुलने से एंट्री नहीं दी जा रही है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material