नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने की बात कही जा रही थी. यह सब कयास इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुने जाने की वजह से लगाए जा रहे थे. अब उन्होंने खुद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि टीम में चयन हो या नहीं, वह टेस्ट सहित सभी प्रारूपों में खेलना चाहते हैं.

भुवनेश्वर ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा कि ‘मेरे बारे में कुछ लेख छपे हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. मैं ये साफ कर दूं कि टीम में चयन हो या नहीं, मैं खुद को हमेशा क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के लिए तैयार रखता हूं और यह आगे भी जारी रहेगा.’

मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया था कि भुवनेश्वर अब टेस्ट क्रिकेट की जगह सीमित ओवरों की क्रिकेट पर ध्यान दे रहे है. पिछले कुछ समय से वह इसी के मुताबिक अभ्यास कर रहे हैं और लंबे स्पेल डालने से बच रहे हैं.

इसे भी पढ़े- Video : 91 साल की उम्र में क्रिकेट खेलेंगे Doug Crowell, वेटरंस क्रिकेट टूर्नामेंट से मैदान पर करेंगे वापसी…

बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच खेलेगी. इसके बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और वहां की परिस्थितियों में भुवनेश्वर की स्विंग गेंदबाजी असरदार साबित हो सकती थी.

भारत के लिए 2013 में पदार्पण करने के बाद भुवनेश्वर लगातार चोटों से जूझते रहे हैं. उन्होंने अब तक महज 21 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 26.1 की औसत से 63 विकेट लिये हैं. पिछले साल आईपीएल के दौरान चोटिल होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी नहीं गए थे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material