शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में अभी तक प्रशासन को कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए आपने सुना होगा, लेकिन रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने वाले आरोपियों को छोड़ने के मामले नहीं सुने होंगे. जी हां…राजधानी भोपाल में ऐसा ही हुआ है, यहां क्राइम ब्रांच के 2 इंस्पेक्टरों द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ देने का मामला सामने आया है. हालांकि दोनों इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- BREAKING : एमपी में कोरोना हार रहा, आज मिले 7571 मरीज, 11,973 हुए स्वस्थ, जानिये आपके शहर का हाल

दरअसल भोपाल क्राइम ब्रांच ने बीते 18 अप्रैल को आरोपी आकर्ष सक्सेना और उसके एक साथी को इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन आरोपियों को लाखों रुपए लेकर छोड़ भी दिया था. हालांकि इस मामले के उजागर होने के बाद प्रशासन ने क्राइम ब्रांच के दो इंस्पेक्टर एमडी अहिरवार और हरिकिशन को निलंबित कर दिया है. वहीं जांच के बाद और भी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- इस जिले में बारात निकालने पर प्रशासन ने की कार्रवाई, 6 दूल्हों से पुलिस ने वसूला जुर्माना, बेबस हुए दूल्हे

वहीं क्राइम ब्रांच द्वारा छोड़े गए आरोपियों को कोलार पुलिस ने कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें आकर्ष सक्सेना समेत तीन आरोपी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित महिला की अस्मत लूटने वाला तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार