संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू लागू है. इसके तहत शादी-विवाह सहित कई सामूहिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध है. शादी में गाइडलाइन के उल्लंघन पर प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है. ऐसी कार्रवाई विदिशा जिले में देखने को मिली. यहां बारात लेकर जा रहे दूल्हे समेत कई बारातियों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है. इस दौरान लगभग 5 से 6 दुल्हों की गाड़ियां रोक कर जुर्माना लगाया गया. जहां बारात स्थल पहुंचने पहले बेबस नजर आए.

दरअसल जिले के त्योंदा में तहसीलदार और थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ थाने के सामने सड़क पर चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान प्रशासन ने कई लोगों पर कोविड गाइडलाइन और कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की. जिसमें से ज्यादातर लोग शादी-विवाह करने जा रहे लोग मिले.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित महिला की अस्मत लूटने वाला तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना तेजी से फैल रहा है. जिसको लेकर 2 दिन पहले ही प्रशासन ने अपने सारे अमले के साथ विदिशा जिले के ग्रामीण तहसीलों का दौरा किया था. बढ़ते हुए कोरोना मरीजों को लेकर दिशा निर्देश दिए तो कार्रवाई के आदेश भी दिए थे. जिसके चलते जिले की ग्रामीण तहसीलों में भी शक्ति से चेकिंग अभियान जारी है.

इसे भी पढ़ें- रूसल्ला डकैती कांड के आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार, 8 वारदातों का और हुआ खुलासा