मयंक तिवारी,सिवनी। जिले में बाघ द्वारा एक महिला का शिकार किये जाने की मामला सामने आया है. महिला अन्य महिलाओं के साथ तेंदूपत्ता तोडऩे गई हुई थी, तभी झाडिय़ों में घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर हमला कर उसे खींच कर ले गया.

मामला सिवनी जिले के विकास खंड केवलारी के अंतर्गत पुलिस थाना उगली के ग्राम रतनपुर की है, जहां 45 वर्षीय महिला को बाघ ने सुबह आठ बजे शिकार कर लिया. घटना की जानकारी रतनपुर कोपीझोला बीटगार्ड मेश्राम से प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि मृतिका ग्राम रतनपुर निवासी सुषमा पति संजय राहंगडाले है. जिस क्षेत्र में घटना हुई वह कान्हीवाड़ा के अंतर्गत रेगुलर फारेस्ट का ऐरिया कहलाता है.

Read More : राजधानी भोपाल में फिर बढ़ा इतने दिन के लिए लॉकडाउन, प्रशासन ने जारी किए आदेश

तेंदूपत्ता तोडऩे गई थी महिला
मृतिका अपने गांव के नजदीक ही अन्य साथी महिलाओं के साथ तेंदुपत्ता तोडऩे गई थी. तभी झाडिय़ों से आदमखोर बाघ ने महिला के ऊपर हमला कर दिया. साथ में गई अन्य महिलाओं के सामने मृतिका का झाडियों की तरफ ले जाकर शिकार कर लिया.

Read More : दो नाबालिग दोस्तों ने साथी की कर दी हत्या, ये वजह आई सामने

एक माह में यह तीसरी घटना
इसके पहले 14 और 15 अप्रैल को खुरई क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में एक किशोरी सहित दो लोगों की बाघ के हमले में मौत हो गई थी.

 Read More : कलियुगी बेटे ने मां को उतार दिया मौत के घाट, वजह ये रही