सुशील खरे रतलाम। जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर आलोट में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दो नाबालिग दोस्तों ने एक नाबालिग साथी की हत्या शव गड्ढे में गड़ा दिया था. बाद में पुलिस द्वारा पकडऩे जाने की डर से दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं दोनों नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दोस्ती को दागदार करने वाली यह वारदात रतलाम जिले के आलोट तहसील के ग्राम दयालपुरा की है. गांव के गोपाल सिंह सोंधिया ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी कि उनका 15 साल का बेटा बीती रात आठ बजे से घर से कहीं चला गया है. घर से जाने के पहले उसके पास मोबाइल पर एक काल आया था. मामला नाबालिग के गायब का था तो आलोट पुलिस भी सक्रिय हो गर्ई. पुलिस ने गायब बच्चे की खोज शुरू की तो, पता चला कि गायब बच्चा गांव के ही अपने दो दोस्त के साथ रात में देखा गया था.

पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी

पुलिस ने दोनों दोस्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पूछताछ में दोनों ने पुलिस के सामने कबूला कि उन्होंने दोस्त का गला घोटकर मार डाला और लाश को रीछा महिदपुर रोड के बीच एक खदान के गड्ढे में दबा दी है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों को साथ लेकर खदान पहुंची और लाश को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए आलोट चिकित्सालय पहुंचाया. पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी.

Read More : भाजपा नेता ने पुलिस को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, कहा- एसपी-कलेक्टर को भी बुलवा लो… यह है मामला

दोनों आरोपी ध्रूमपान करते थे
थाना प्रभारी दीपक शेजवार के अनुसार दोनों आरोपी और मृतक नाबालिग है. दोनों आरोपी ध्रूमपान करते थे और कुछ लड़कियों से दोस्ती थी. मृतक इस बात की शिकायत आरोपियों के घर पर कर देता था. वे इन सब गंदी आदतों से दूर रहता था. इससे दोनों आरोपी परेशान थे. उन दोनों ने अपनी परेशानी को दूर करने के लिए अपने दोस्त की हत्या कर दी. इसके लिए उन्होंने उसे रात करीब आठ बजे फोन करके बुलाया और फिर घूमकर आने का बहाना बनाया और बाइक पर बिठाकर रीछा महिदपुर रोड की ओर ले गए. खदान के पास उसकी गला घोटकर हत्या कर लाश को खदान के ही एक गड्ढे में दबा दिया. पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरप्तार कर लिया है.

Read More : बड़ा हादसा टला : तेज रफ्तार कार ने दूसरे कार को मारी टक्कर, दुर्घटना सीसीटीवी में कैद