सुशील खरे, रतलाम. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चरणजीत सिंह सपरा (Charanjit Singh Sapra) के मध्य प्रदेश दौरे का दूसरा दिन है. आज सपरा रतलाम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) को संबोधित किए. इस दौरान कांग्रेस छोड़ने के सवाल को लेकर पूछ गए सवाल में उन्होंने कहा कि जो कायर थे वह संघ में गए और जो बहादुर थे वह जंग में गए.

दरअसल, सपरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछे. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ”ये एक जंग चल रही है कि एक इंकलाब आ रहा है…जैसे 1974 में इंकलाब आया था. उस समय में जो कायर थे वो संघ (RSS) में गए, जो बहादुर थे वो जंग में गए….तो जो बहादुर हैं वो हमारे साथ हैं…जो कायर हैं वो संघ के साथ हैं. ये सीधी बात है.”

सैम पित्रोदा के बयान पर MP में गरमाई सियासत: BJP ने कहा- अंग्रेज चले गए, लेकिन अपनी नस्ले छोड़ गए

चरण सिंह छपरा ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ कांग्रेस के लोग पार्टी छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं, जबकि भाजपा के लोग भी कांग्रेस में आ रहे हैं. हमारे यहां आउटगोइंग है तो इनकमिंग भी है. उन्होंनेक हा कि हरियाणा के तीन विधायक ने भाजपा से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस को समर्थन दे दिया है, तो वहीं महाराष्ट्र के महापौर भी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. ऐसा नहीं है कि कांग्रेस में सिर्फ आउटगोइंग है.

कम वोटिंग परसेंट वाले मंत्रियों की जा सकती है कुर्सी: तीसरे चरण में फिसड्डी साबित हुए ये 10 मंत्री, खुद के क्षेत्र में नहीं बढ़ा सके आंकड़ा

13 मई को मतदान

गौरतलब है कि रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को चुनाव है. यहां कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता कांति लाल भूरिया को मैदान में उतारा है. जिनके पक्ष में माहौल बनाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा आज रतलाम पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H