रायपुर. महादेवघाट रोड़ स्थित ओम हॉस्पिटल से कोरोना महामारी की दूसरी लहर में 25 में 25 सिटी स्कैन स्कोर वाले 1 दर्जन से अधिक मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटे है. इसके अलावा 20 से अधिक स्कोर वाले मरीजों की संख्या भी दर्जनों में है.
ओम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ कमलेश अग्रवाल बताते है कि कोरोना महामारी की पहली लहर और दूसरी लहर दोनो को मिलाकर 20-25 मरीज ऐसे होंगे जिनका सिटी स्कैन स्कोर 25 था और वे स्वस्थ्य होकर घर लौटे है. डॉ अग्रवाल के मुताबिक ऐसे मरीजों को अस्पताल में खास ख्याल रखकर ट्रीटमेंट किया जाता है. इसमें सबसे अहम ये है कि ऐसे मरीजों को इलाज के दौरान और कोई नया संक्रमण न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाता है. इसके अलावा उनका ऑक्सीजन लेवल 94 से अधिक हो ये बेहद जरूरी है. इसके साथ ही तय कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक ही पूरा ट्रीटमेंट अस्पताल में डॉक्टरों की टीम करती है.
डॉ कमलेश बोले- अस्पताल और डॉक्टर पर रखें भरोसा
हमारे लिए भगवान से कम नहीं है डॉक्टर
डोंगरगढ़ के रहने वाले मधुसूदन अग्रवाल बताते है कि उनकी पत्नी की सिटी स्कैन स्कोर 25 था. इसकी जानकारी अचानक उन्हें तब पता चली जब पत्नी कमजोर हो गई और उठ पाने में उसे दिक्कत होने लगी. वे ऑक्सीमीटर लेकर आए और उन्होंने चेक किया तो ऑक्सीजन लेवल 25 आ रहा था. इसके बाद वे तत्काल राजनांदगांव पहुंचे और वहां से ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस के माध्यम से सीधे ओम हॉस्पिटल पहुंचे. जहां 19 दिन उनकी पत्नी सुनीता अग्रवाल भर्ती थी और अब वे स्वस्थ्य होकर घर लौट गई है. वे बताते है कि डोंगरढ़ में उनका छोटा सा रिसार्ट है, जहां से वे अपना जीवन-यापन करते है.
तीन अस्पताल में भर्ती होने के बाद पहुंचे ओम हॉस्पिटल
इसी तरह योगेश निर्मलकर के मौसी के बटे भाई गजेंद्र रजक बताते है कि योगेश पेशे से छत्तीसगढ़ सिंगर है. राजिम मेले में कार्यक्रम देने के बाद वे घर आए तो पता चला कि वो कोरोना संक्रमित है. इसके बाद 1 हफ्ते तक धमतरी समेत आस-पास के तीन अस्पतालों में वे भर्ती हुए. इसके बाद सिटी स्कैन रिपोर्ट से पता चला कि संक्रमण काफी फैल चुका है और उनका स्कोर 25 है. इसके बाद वे ओम हॉस्पिटल पहुंचे जहां वे करीब 25 दिन भर्ती हुए. हालांकि वे अपने भाई के स्वस्थ्य होने में दवा और दुआ दोनो को कारगर मानते है. लेकिन वे कहते है कि मेरे भाई योगेश ने कभी हौसला नहीं हारा, जिसका नतीजा ये हुआ कि आज वो पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुका है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक