रायपुर.  महासमुंद पुलिस ने छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई जुआ एक्ट के तहत की है. पुलिस ने 41 लाख से अधिक नगद और कुल 1 करोड़ रुपए से अधिक का सामान जब्त किया है. ये कार्रवाई एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के नेतृत्व में की गई है.

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना तेन्दूकोना क्षेत्र ग्राम सम्हर के नेचर बास्केट फॉर्म हाउस में गुल नामक जुआ खेल रहे है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महासमुन्द ने साइबर सेल महासमुन्द की टीम और थाना तेन्दूकोना पुलिस की टीम को पकड़ने के लिए निर्देशित किया.

ये खिलाड़ी इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाए थे. फॉर्म हाउस से दूर अपनी वाहनों को लगाकर खड़े0 किए थे. सायबर सेल महासमुन्द की टीम और थाना तेन्दूकोना पुलिस की टीम के लिए यह एक चुनौती थी. साइबर सेल और महासमुन्द पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर बाइक और कार के माध्यम से फड़ तक पहुंची. चारों ओर से घेराबंदी कर 11 जुआरियों को पकड़ा.

 जुआ खेलते ये हुए गिरप्तार

  1. टोनू उर्फ प्रशांत अग्रवाल पिता सूरज अग्रवाल उम्र 45 वर्ष सा. बागबाहरा महासमुन्द
  2. मनमीत गुरूदत्ता पिता बालसिंह गुरूदत्ता उम्र 41 वर्ष सा. गणेशपारा खरियार रोड ओड़िशा
  3. मोहम्मद नवाब पिता मोहम्मद सुलेमान उम्र 38 वर्ष सा. हनुमान नगर कालीबाडी, रायपुर
  4. गणेश प्रसाद शुक्ला पिता देवी प्रसाद शुक्ला उम्र 62 वर्ष सा. देवेन्द्र नगर रायपुर
  5. सन्टी उर्फ हरपाल सिंह सलूजा पिता सुरजीत सिंह सलूजा उम्र 46 वर्ष सा. गुरूद्वारा पारा बागबाहरा महासमुन्द
  6. राकेश प्रसाद पिता जगन्नाथ प्रसाद उम्र 47 वर्ष सा. खुर्सीपार भिलाई, दुर्ग
  7. प्रदीप मोटवानी पिता सहजान मोटवानी उम्र 38 वर्ष सा. दीनदयाल कॉलोनी, भिलाई, दुर्ग
  8. देव कुम्हार पिता अवधराम कुम्हार उम्र 57 वर्ष सा. शितला मंदिर के पीछे पुरानी बस्ती, रायपुर
  9. साजिद मेमन पिता अब्दुल मेमन उम्र 38 वर्ष सा. रमन मंदिर वार्ड फाफाडीह रायपुर
  10. सौरभ कुमार जैन पिता सुभाष कुमार जैन उम्र 30 वर्ष सा. दीनदयाल उपाध्याय नगर, गोल चैक रायपुर
  11. योगेन्द्र गण्डेचा पिता मनसुखलाल गण्डेचा उम्र 54 वर्ष सा. बागबाहरा, महासमुन्द.

इन आरोपियों के पास से कुल नगदी रकम 4124705/- रुपये जब्त किए गए हैं. इसके अलावा 12 विभिन्न कंपनियों की महंगी कारें भी जब्त की गई है. पुलिस के मुताबिक कुल जुमला करीब 12778705/- रुपये है.

इन अधिकारियों ने निभाई अहम भूमिका

अति. पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु.अधिकारी(पु) बागबाहरा लितेश सिंह के निर्देशन में सायबर सेल महासमुन्द प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत व थाना प्रभारी तेन्दूकोना हर्ष धुरंधर सउनि विजय मिश्रा, प्रआर श्रवण कुमार दास, प्रवीण शुक्ला, मिनेश ध्रुव, प्रेमलाल कर, भुनेश्वर टण्डन आर. रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर, शुभम पाण्डेय, पीयूष शर्मा, दिनेश साहू, देव कोसरिया, शैलेन्द्र ठाकुर, संदीप भोई, ललित यादव, हेमन्त नायक, योगेन्द्र दुबे, विरेन्द्र नेताम, राजकुमार रात्रे, किशोर साहू, कमल जांगडे, त्रिलोक ठाकुर, रवि बरिहा, दुर्गा प्रसाद दीवान, लितक ठाकुर, इन्द्रजीत ठाकुर, मआर. मीरा यादव.