मुंबई. टीवी की चर्चित बहू और बिग बॉस 14 कि वीनर Rubina Dilaik कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. पॉजिटिव होने की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. अब Rubina Dilaik ने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कोविड-19 रिकवरी जर्नी बताते हुए रोती नजर आ रही हैं. रुबीना दिलैक ने यह वीडियो अपने यूट्यूब पर शेयर किया है.
वीडियो में Rubina बता रही
इस वीडियो में Rubina Dilaik बता रही हैं कि कैसे रैपिड एंटीजेन टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव आईं थी. जब उन्हें यह बताया गया तो उनका कैसा रिएक्शन था. रुबीना का पहला रिएक्शन था, “क्या, पॉजिटिव? पॉजिटिव? वाह. एक महीने के बाद मैं भी अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकूंगी.” इसके बाद रुबीना उस जगह के लिए रवाना हो जाती हैं, जहां वह खुद को 17 दिनों के लिए क्वारंटीन करने वाली होती हैं.
इसे भी पढ़ें- Dr. Soumya Swaminathan ने भारत के लिए जताई चिंता, कहा- 6 से 18 महीने हो सकते हैं काफी अहम…
परिवार संग शिमला में हैं रुबीना
Rubina Dilaik अपने परिवार संग शिमला में रह रही हैं और इसी जगह वो क्वारंटीन है. फैंस को एक्ट्रेस ने इस वीडियो में लक्षण के बारे में भी जानकारी दी. वह यह भी बताती नजर आईं कि जैसे ही उन्हें बुखार आया, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था. ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ फेम रुबीना ने अपने फैन्स से गुजारिश की कि वह घर पर रहें और सुरक्षित रहें. बाहर जाते समय हर तरह की सावधानी बरतें.
अगर किसी में जुकाम या बुखार के लक्षण आते हैं तो सभी से उन्होंने खुद की जांच कराने के लिए भी कहा. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि Rubina ने उस खाने की थाली की भी क्लिप्स शेयर की हैं जो उनकी मां और बहन ने उन्हें दी है. साथ ही खुद को खुशनसीब माना है.
इसे भी पढ़ें- Arjun Tendulkar ने बताया पसंदीदा खिलाड़ी का नाम, पिता नहीं बल्की ये खिलाड़ी है फेवरेट
रोने लगीं Rubina
Rubina Dilaik इस वीडियो में कहती हैं कि मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. मैं आपसे सभी से यह बात काफी लंबे समय से शेयर करना भी चाह रही थी. खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे इतना अच्छा परिवार मिला, इतना प्यार और केयर करने वाला पति मिला और पेरेंट्स का प्यार और सपोर्ट मिला.
मेरी बहनें शानदार हैं और आखिर में मैं अपने फैन्स को भी शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी इतनी चिंता की. मैं अपके मैसेजेज और दुआएं पढ़ रही थी, जो आप सभी ने मेरे लिए लिखीं. इतना कहते हुए रुबीना रोने लगती हैं जो वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें