संदीप भम्मरकर, भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते ब्लैक फंगस को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. सरकार ब्लैक फंगस से निपटने के लिए टास्क फोर्स टीम का गठन किया है. इस टीम में सरकार के दो मंत्री भी शामिल हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बाद सरकार ब्लैक फंगस पर फोकस कर रही है.
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्लैक फंगस से निपटने के लिए टास्क फोर्स टीम बनाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद टीम का गठन किया गया है. वहीं टास्क फोर्स की टीम में शिवराज सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मंत्री विश्वास सारंग सहित एसीएस एसपी दुबे और हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक लोकेंद्र दवे शामिल हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश में ब्लैक फंगस के मंगलवार को 421 नए मरीज मिले हैं. इसकी रोकथाम और उपचार के लिए शासन सहित स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. संक्रमण बढऩे के साथ ब्लैक फंगस के एंटी फंगल इंजेक्शन के लिए मारामारी भी मच गई है. इंजेक्शन की कमी से ब्लैक फंगस के मरीज जूझ रहे हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक