सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में  बीते दिनों दो दोस्तों ने अपने तीसरे दोस्त की हत्या के मामले मृतक के परिजन और उसके सोंधिया समाज के लोगों ने आरोपी परिजनों पर हमला कर दिया. जिसके चलते  दलित परिजन समेत छह परिवारों ने कलेक्टर की शरण ली है.

बता दें कि यह गांव सोंधिया राजपूत समाज बाहुल्य है, और मृतक युवक भी इसी समाज का था. जिसके चलते अपने समाज के युवक की हत्या से आक्रोशित सोंधिया राजपूत समाज के लोगो ने आरोपियों के परिजनों और रिश्तेदारों के घरों में तोड़फोड़ कर दी. सोंधिया राजपूतों के आक्रोश को देखकर दलित समाज के 6 परिवार गांव छोड़कर भाग गए, इस दौरान वे रातभर दूसरे गांव में शरण लेने के बाद मंगलवार की शाम ये सभी दलित परिवार जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. इस दौरान सभी लोग कलेक्टर परिसर में ही जमीन पर बैठ गए और अपनी जान की सुरक्षा के लिए प्रशासन से गुहार लगाई.

वहीं दलितों ने कहा कि इस घटना में हमारा बच्चा शामिल था, तो हमने खुद पुलिस को सौंप दिया है, अब बच्चे के जुर्म की सजा सभी को क्यों मिले. उन्होंने ने कहा कि मृतक नाबालिग के समाज के लोग आक्रोशित हैं और वह हमें गांव में नहीं रहने देंगे, हमें जान से मार देंगे.

इस घटना में एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर और सीएसपी ने मामले को संज्ञान में न लेते हुए दलित परिवारों को घटना की रिपोर्ट आलोट थाने में दर्ज करवाने के लिए भेज दिया. जहां उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई.

दरअसल पूरा मामला जिले के आलोट तहसील के ग्राम दयालपुरा की है. यहां गोपाल सिंह सोंधिया ने 15 मई को अपने 15 साल के बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों ने पुलिस से बताया कि घर से जाने के पहले उसके पास मोबाइल पर किसी का फोन आया था. मामले में आलोट पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए लापता बच्चे की खोजबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस को उसके दोस्तों के साथ होने की सूचना मिली. जहां दोस्तों ने नाबालिग की हत्या कर खदान के गड्ढ़े में दफना दिया था. दोनों आरोपियों ने पुलिस के पूछताछ के दौरान लापता दोस्त का गला घोंटकर मार डालने और लाश ठिकाने लगाने की बात कबूल की.

इसे भी पढ़ें- MP में ब्लैक फंगस पर टास्क फोर्स का गठन, कोरोना संक्रमण के बाद फंगस पर सरकार का फोकस

इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी और मृतक नाबालिग हैं. आरोपियों की गलत करतूतों से मृतक दूर रहता था. ऐसे में आरोपियों के गलत कारनामों की शिकायत मृतक उनके परिजनों से शिकायत कर देता जिससे आरोपी परेशान थे. जिसके चलते आरोपियों ने अपने दोस्त की हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की किल्लत से जूझ रहा एमपी, महिला ने भर्ती पति के लिए लगाई सरकार से गुहार, कहा- इंजेक्शन न मिलने पर कर लूंगी आत्महत्या