मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में निजी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की सुरक्षा में चूक हो गई. केंद्रीय मंत्री के काफिले पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया. यह घटना उस वक्त हुई जब मंत्री निजी कार्यक्रम से मण्डला वापस लौट रहे थे.
पूरी घटना मंडला जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मानादेहि का है. यहां एक व्यक्ति ने केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के वाहन पर डंडे से हमला कर उसका कांच तोड़ दिया. हालांकि पुलिस ने व्यक्ति को मौके सि गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें ः दो बाइक की आमने-सामने की भिडंत, शादी का कार्ड देने जा रहे दो युवकों की मौके पर हुई मौत
जानकारी के मुताबिक हमला तब हुआ जब केंद्रीय मंत्री कुलस्ते बिछिया निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे. हालांकि इस घटना में मंत्री फग्गन सिंह पूरी कोई चोट नहीं आई. वहीं पुलिस ने काफिले पर हमला करने वाले को मानसिक रूप से बीमार बताया और उससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः एमपी में किसानों को सरकार ने दी राहत, अब इतने तारीख तक होगी समर्थन मूल्य पर चना खरीदी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक