दिल्ली. आज ट्विटर पर #JusticeForSupriya टॉप ट्रेंड में चल रहा है. सुप्रिया तिवारी को न्याय दिलवाने के लिए उसकी बहन ने सीएम शिवराज को चिट्ठी लिखी है. इसके साथ ही लोगों ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस मामले की जांच करवाने की मांग की है. ट्विटर पर कुछ लोग सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं. अब हम आपको पूरा मामला बताते हैं कि सुप्रिया है कौन और इसके लिए लोग न्याय क्यों मांग रहे हैं.

सुप्रिया का पूरा नाम सुप्रिया तिवारी है. वह एमपी के अनूपपुर जिले की रहने वाली थी. सोमनाथ एक्सप्रेस से 2 मार्च 2021 को सुप्रिया तिवारी भोपाल आ रही थी. वह सेकंड एसी में सफर रही थी. सुप्रिया अपनी बहन के घर गई हुई थी. रात 10 बजे सुप्रिया अपने बर्थ पर पर्स और मोबाइल छोड़कर बाथरूम गई थी. काफी देर तक वह नहीं लौटी तो सहयात्रियों ने इसकी जानकारी टीसी को दी थी. मगर सुप्रिया का उस दिन कुछ पता नहीं चल पाया.

इसे भी पढ़ें- Happy BirthDay Babita : कई वर्षों तक थीं पति से अलग, ये है कारण…

3 मार्च 2021 को गुजरात के लिमखेड़ा तहसील के गोरिया गांव में रेलवे ओवरब्रिज के समीप सुप्रिया तिवारी का शव मिला. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना स्थानीय थाने को दी थी. उसके बाद परिजन शव को लेकर आए. 22 साल की सुप्रिया भोपाल में रहकर पीएससी की तैयारी करती थी. वह बहन के पास कच्छ गई हुई थी. घटना के साढ़े तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंची है.

इसे भी पढ़ें- Whatsapp की नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर केंद्र सरकार सख्त, नोटिस भेजकर सात दिनों में मांगा जवाब…

परिजनों का सवाल है कि एसी कोच में सभी गेट बंद रहता है. इसके साथ ही अटेंडेंट भी होता है ऐसे में सुप्रिया के साथ इतनी बड़ी अनहोनी कैसे हो गई. परिवार के लोग लगातार इस मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. सुप्रिया की बहन ने सीएम शिवराज को एक चिट्ठी भी लिखी है. सोशल मीडिया पर वह चिट्ठी भी वायरल है और अब सुप्रिया को न्याय दिलाने #JusticeForSupriya अब ट्रेंड हो रहा है.