राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सों की भर्ती में पोस्टिंग लेकर सरकार पर गड़बड़ी का आरोप लगा है. मेरिट के आधार पर पोस्टिंग न देने पर कई जिलों की नर्सें राजधानी के सतपुड़ा भवन पहुंची. यहां दूसरे जिलों में पोस्टिंग को लेकर नर्से विरोध कर रही थी. इस बीच पुलिस ने उन्हें सतपुड़ा भवन से खदेड़ दिया.
दरअसल प्रदेश में 1015 पदों पर बीते दिनों नर्सों की भर्तियां हुई थी. वहीं भर्ती के बाद नर्सों को चिकित्सा विभाग ने मनमाने तरीके से 600 किलोमीटर दूर तक पोस्टिंग कर दी है. जिसको लेकर कई जिलों की नाराज नर्से गुरुवार को अपना विरोध दर्ज कराने सतपुड़ा भवन भोपाल पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने नर्सों को धमकाते हुए व्यापम चौराहे तक खदेड़ दिया.
इसे भी पढ़ें ः उमंग सिंघार मामले में अब पूर्व सीएम कमलनाथ लेंगे बड़ा फैसला, पूर्व मंत्री को बचाने के लिए एकजुट हुई कांग्रेस
बता दें कि नर्सों ने आरोप लगाया है कि मेरिट के आधार पर पोस्टिंग नहीं दी गई है. अधिकांश लोगों की पोस्टिंग संभाग से बाहर दे दी गई है. जिसको लेकर नर्सों में खासा नाराजगी देखी जा रही थी. वहीं नर्सों का कहना है कि चिकित्सा विभाग ने आवेदन ले लिया लेकिन कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अभी वेतन भी 70 फीसदी दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें ः नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में खुलासा, गिरफ्तार आरोपियों ने उगले कई राज
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक