कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी और अस्पताल की मैनेजर ने कई दबे राज उगला है. पुलिस ने पूछताछ के बाद नकली इंजेक्शन के 100 से ज्यादा टूटी हुई शीशियां जब्त की है.

बता दें कि इस मामले में सिटी अस्पताल का संचालक और आरोपी सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी जसमीत और मैनेजर सोनिया गुरुवार तक पुलिस रिमांड पर हैं. इस दौरान दोनों महिला आरोपियों से पूछताछ के बाद मोखा के घर के गॉर्डन और लोहिया पुल के नाले से पुलिस ने 100 ज्यादा नक़ली रेमडेसिविर इंजेक्शन की टूटी हुईं शीशियां जब्त की हैं. वहीं कुछ शीशियों के नाले में बहने की पुलिस को आशंका है.

इसे भी पढ़ें ः MP में ताऊ ते तूफान ने बदला मौसम का मिजाज, 9 साल बाद मई के महीने में बढ़ी इतनी ठंड

इस मामले में ये भी जानकारी सामने आई है कि इंजेक्शन का स्टॉक रजिस्टर मोखा की पत्नी ने जला दिया था. जिसको पुलिस ने जले रजिस्टर के अवशेष को जब्त कर लिए हैं. इस दौरान सोनिया खत्री और जसमीत के पास से 3 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. वहीं दोनों आरोपियों की गुरुवार को पुलिस रिमांड खत्म हो रही है और उन्हें अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें ः एमपी में कोरोना कर्फ्यू का लोगों ने जमकर किया उल्लंघन, प्रशासन ने 40 दिनों में 18 लाख से अधिक वसूला फाइन

चल अचल संपत्ति की होगी जांच
बता दें कि इस मामले को लेकर पुलिस आरोपी सरबजीत सिंह मोखा की चल अचल संपत्ति की जांच के लिए राजस्व विभाग को पत्र लिखा है. वहीं मोखा के बैंक अकाउंट्स की भी जानकारी पुलिस जुटा रही है.

इसे भी पढ़ें ः तीन साल की अनाया ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर मां के साथ लौटी घर