राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन- प्रशासन ने बीते महीनों से पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान लोगों ने कर्फ्यू और कोविड नियमों का जमकर उल्लंघन किया. वहीं बीते 40 दिनों में बिना मास्क के 18 हजार 40 लोग पकड़े गए.

बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है, इस कर्फ्यू के दौरान सरकार ने लोगों के बिना काम के बाहर घूमने, शादी-विवाह समारोह जैसे कई तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध लगाकर रखा है. बावजूद इसके प्रदेश में कोविड नियमों और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों से प्रशासन ने 18,07,950 रूपए फाइन वसूला है. यह बीते 40 दिनों में बिना मास्क के पकड़ाए 18041 लोगों का है.

इसे भी पढ़ें ः तीन साल की अनाया ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर मां के साथ लौटी घर

जानकारी के मुताबिक प्रशासन इस कोरोना कर्फ्यू के दौरान 10 अप्रैल से 19 मई के बीच सबसे ज्यादा उल्लंघन करने वालों का चालान काटा है.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस विधायकों को सताने लगा झूठे मामलों में फंसाने का डर, दो दर्जन से ज्यादा विधायक भोपाल पहुंचे