रायपुर. प्रधानमंत्री (Modi) देश के 11 राज्यों के 60 जिलों में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए.

इस बैठक में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा और बिलासपुर जिलों के कलेक्टर जुड़े. जांजगीर-चांपा के कलेक्टर यशवंत कुमार ने प्रधानमंत्री (Modi) को जिले में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और बचाव तथा कोविड प्रबंधन पर जानकारी दी.

बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित थे.

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण  को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय भी चिंतित है. कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके तहत प्रधानमंत्री 20 मई को देश के 10 राज्यों के 54 जिला कलेक्टरों से सीधी बात करेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, राजस्थान, उड़ीसा, हरियाणा छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश और पुडुचेरी के जिला कलेक्टर से बात करेंगे.