नई दिल्ली। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने से इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. जोफ्रा आर्चर आज सर्जरी करवाएंगे. इस सर्जरी के चलते वह भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज नहीं खेल पाएंगे. आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले ही बाहर हो चुके हैं. अब वह दायें हाथ की सर्जरी करवाएंगे.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कहा कि ‘जोफ्रा के दायीं कोहनी में दर्द के संबंध में एक चिकित्सा सलाहकार द्वारा समीक्षा की गई है. अब शुक्रवार को उसकी सर्जरी की जाएगी.”

जोफ्रा आर्चर ने अपनी काउंटी टीम ससेक्स की तरफ से केंट के खिलाफ वापसी की थी. कोहनी में दर्द के कारण उन्हें सर्जरी की सलाह दी गई. ईसीबी ने आर्चर की वापसी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन कहा, ‘उन से जुड़़ी जानकारी आने वाले समय में दी जाएगी.’

बता दें कि काफी दिन पहले घर में मछली का टैंक साफ करते समय आर्चर के हाथ में कांच घुस गया था और उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था. वह आईपीएल में भी नहीं खेल सके थे. भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के अलावा इंग्लैंड को सीमित ओवरों की श्रृंखला में श्रीलंका और पाकिस्तान का भी सामना करना है. चोटिल से उबरने के बाद ही वे टीम में वापसी करेंगे.

इसे भी पढ़े- क्या आपने देखी मोहम्मद शमी के फॉर्म हाउस ‘हसीन’ की खूबसूरत तस्वीर, जानें कितनी है कीमत ?

इसे भी पढ़े- EX-गर्लफ्रेंड से बात करने पर इस खिलाड़ी पर नाराज हुए थे Virat Kohli, किश्तों में इस तरह लिया था बदला…

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22