सत्यपाल राजपूत, रायपुर। कोरोना काल में जहां सभी स्कूलों, कॉलेजों में न तो कक्षाएं संचालित हो पा रही हैं, न ही परीक्षाएं हो पा रही हैं. वहीं रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रम अंतिम वर्ष की ऑनलाइन परीक्षाएं लेकर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. विश्वविद्यालय द्वारा विकसित ई-कृषि पाठशाला एप के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रम के चतुर्थ वर्ष (द्वितीय सेमेस्टर) के विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया गया. कृषि विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है.
परीक्षा परिणाम घोषित
कुलपति एक के पाटिल ने बताया कि कोविड-2019 महामारी को ध्यान में रखते हुए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा अपने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था की. सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाताओं और विभागाध्यक्षों को उनके विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने को कहा गया. सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के वॉट्सएप ग्रुप गठित किए गए.
विश्वविद्यालय के छात्र ऐसे देखें परिणाम
इन वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ऑलानइन शिक्षण के साथ-साथ पाठ्य सामग्री का विनिमय, समूह चर्चा और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया. विद्यार्थियों की पाठ्यवस्तु संबंधित जिज्ञासाओं और कठिनाइयों का निदान भी किया गया. सभी आंतरिक परीक्षाएं जैसे – मिड टर्म परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षाएं भी ऑनलाइन आयोजित की गई. प्रायोगिक परीक्षाओं के आयोजन के लिए वॉट्सएप ई-मेल, गूगल प्लेटफॉर्म, जूम एप का उपयोग किया गया.
चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के मूल्यांकन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा बाह्य मूल्यांकनकर्ता नियुक्त किए गए. विद्यार्थियों का मूल्यांकन उनके ऑनलाइन कक्षाओं में प्रदर्शन, उपस्थिति, प्रायोगिक दस्तावेज एवं बाह्य मूल्यांकर्ता द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर किया गया.
स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष बीएससी कृषि (चतुर्थ वर्ष), बीएससी उद्यानिकी (चतुर्थ वर्ष) और बीटेक कृषि अभियांत्रिकी (चतुर्थ वर्ष), के विद्यार्थियों की अंतिम सैद्धांतिक परीक्षाओं (प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर) का आयोजन कृषि विश्वविद्यालय द्वारा विकसित एप ई-कृषि पाठशाला के माध्यम से किया गया. यह एप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में कार्य करता है.
इस एप में उत्तर पुस्तिका के 25 पृष्ठों को पीडीएफ के रूप में अपलोड करने के सुविधा है. यह कार्य विद्यार्थियों द्वारा आसानी से किया जा सकता है. विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित तीन घंटे की परीक्षा के पश्चात दो घंटों के भीतर उत्तर पुस्तिकाओं को ई-कृषि पाठशाला एप में अपलोड करना होता है. अगर किसी कारणवश विद्यार्थी ई-कृषि पाठशाला एप में उत्तर पुस्तिका अपलोड करने में असफल रहता है, तो उन्हें उत्तर पुस्तिका ऑट्सएप तथा ई-मेल द्वारा भेजने का विकल्प भी दिया गया है
रिजल्ट देखने के लिए करें क्लिक-
- कोविड संक्रमण की चुनौतियों के बीच जारी हुआ परीक्षा परिणाम
- स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित
- इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा लेकर जारी किया परिणाम
- विश्वविद्यालय द्वारा विकसित ई-कृषि पाठशाला एप के माध्यम से हुआ मूल्यांकन
- प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन परीक्षा जारी
- http://www.igau.edu.in/, http://igkv.ac.in/ वेबसाइड पर देखा जा सकता परीक्षा परिणाम
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक