सुप्रिया पांडेय, रायपुर। भाजपा ने खुद फर्जी टूलकिट बनाई और कांग्रेस का नाम लिया. यह मोदी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए भाजपा का षड़यंत्र है. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने टूलकिट पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा को शेयर किए गए डॉक्यूमेंट का पीडीएफ या वर्ड फाइल शेयर करने के लिए चैलेंज किया.
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा नेताओं ने केवल 4 पन्ने ही शेयर किए, ये वही डॉक्यूमेंट है जिसे कांग्रेस ने बनाया. सौम्या वर्मा ने 7 मई 2021 को इस डॉक्यूमेंट को बनाया था, लेकिन कोविड मिस-मैनेजमेंट टूलकिट किसने बनाया इसका पता अब तक नहीं लगा. संबित पात्रा या भाजपा के नेताओं ने अब तक इसे लेकर किसी का नाम नहीं लिया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि इसे भाजपा ने खुद फर्जी तरीके से बना कर सेंट्रल विस्टा के डॉक्यूमेंट से लिंक कर दिया, जिससे लोग इसमे अंतर ना समझ सके. टूलकिट भाजपा का ही तैयार किया गया प्रोपेगंडा है. कांग्रेस की रिसर्च टीम के रिसर्च को फर्जी तरीके से लिंक करके टूल किट का नाम दिया गया है. कांग्रेस रिसर्च टीम ने सेंट्रल विस्टा पर जो डॉक्यूमेंट तैयार किया है, वो चार नहीं छह पन्नों का है, लेकिन ‘कोविड मिसमैनेजमेंट टूलकिट’ किसने तैयार किया, ये अब तक साफ़ नहीं है.
इसे भी पढ़ें- Sunny Leone ने फैंस को दिया खतरनाक चैलेंज, क्या आप कर पाएंगे पूरा…
रायपुर पश्चिम विधायक ने बीजेपी को चैलेंज किया कि कांग्रेस का नाम लेकर जो डॉक्यूमेंट शेयर किए, उसे पीडीएफ या वर्ड फ़ाइल में शेयर करे. ये 4 नहीं बल्कि 6 पन्नों का है, बीजेपी ने सिर्फ 4 पन्ने शेयर किए हैं. उन्होंने कहा कि स्क्रीनशॉट से मेटाडेटा निकाला नहीं जा सकता.
Read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22