राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है. वहीं अब सरकार संक्रमण की दर जीरो प्रतिशत लाने की कोशिश कर रही है. जिसको लेकर शिवराज सरकार रविवार को प्लान लागू करेगी.
बता दें कि सरकार जीरो प्रतिशत लाने के लिए शहरों में वार्ड तीन जोन में बटेंगे. वहीं वार्डों को रेड, यलो और ग्रीन जोन में बांटा जाएगा. इस दौरान जहां ज्यादा संक्रमित हैं, उसे रेड जोन, जहां 2-4 केस हैं उसे यलो और जहां एक भी संक्रमित नहीं है उसे ग्रीन जोन में रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: कोरोना मरीजों की सहायता के लिए सांसद विवेक तन्खा ने आगे बढ़ाए हांथ, अस्पतालों की दी इतनी ई-एंबुलेंस
वहीं इस प्लान के तहत माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाकर मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके अलावा टेस्टिंग-ट्रैसिंग पर भी फोकस किया जाएगा. इस मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी अफसरों के साथ जनप्रतिनिधियों की भी होगी.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक