कुमार इन्दर, जबलपुर। जब देश में चारों ओर भय का माहौल है. तब मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट और उससे बिगड़ते हालातों से निपटने के लिए कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने एक बार फिर मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. सांसद विवेक तंखा ने गरीब मरीजों के लिए सांसद निधी से 28 लाख रुपए की लागत से बनी 10 ई-ऑटो मिनी एम्बुलेंस दी है. जिसमें मरीज को ले जाते समय किसी आपातकालीन स्थिति से बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी लगाया गया है. इस एंबुलेंस से अब शहर की तंग गलियों से भी मरीजों को लाया जा सकता है. एंबुलेंस में वह सभी सुविधाएं हैं जो मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने में मददगार साबित होती हैं.

बता दें कि राज्यसभा सांसद ने जबलपुर के लिए पांच एम्बुलेंस सीएमएचओ को दी है, जिनमें से एक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज को दी गई. दूसरी एम्बुलेंस विक्टोरिया हॉस्पिटल को दी जा रही है. तीसरी एम्बुलेंस सिटी डिस्पेंसरी कोतवाली को दी जा रही है. वहीं एक एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शहपुरा को एवं एक एम्बुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी को दी गई.

इन जिलों को भी दी गई एंबुलेंस
जबकि तीन एंबुलेंस नरसिंहपुर, वहीं दो एंबुलेंस मंडला जिले को दी गई है. वहीं सांसद विवेक तंखा ने अपने पैसों से ऐसी ही एक ई-एंबुलेंस समाज सेवी संस्था को भी दी है, जो लोगों को निशुल्क अस्पताल तक पहुंचाने का काम करेगी.

 

पहले भी मदद के लिए बढ़ाए थे हाथ
सांसद विवेक तन्खा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़े हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी सांसद विवेक तंखा ने अपने सांसद निधि से एक करोड़ 52 लाख रुपए की सहायता दी थी.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें