राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है. जिससे अब 1 जून से प्रदेश धीरे-धीरे अनलॉक की ओर जाएगा. वहीं शनिवार को प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे पहुंच गया है. साथ ही रिकवरी रेट भी 90 प्रतिशत के पार पहुंच गया है. हालांकि यह फैसला जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लेंगे कि अनलॉक करना है या नहीं.
मध्य प्रदेश अनलॉक को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि 31 मई से पहले कोरोना को पूरी ताकत के साथ रोकना है. एक-एक वार्ड और एक-एक गांव की माइक्रो प्लानिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि कलर कोडिंग के हिसाब से माइक्रो मैनेजमेंट होगा. हालांकि अभी संतोष की बात है कि संक्रमण दर घट रही है.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर: MP का पहला मामला, एक ही सख्स में मिले दो खतरनाक ब्लैक और व्हाइट फंगस
गौरतलब है कि अभी पूरे प्रदेश में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है. इस दौरान किसी प्रकार की छूट नहीं दी गई है. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर शनिवार को गिरकर 4.82 फीसद पर आ गई है, जबकि संक्रमण की दूसरी लहर में यह दर 20 प्रतिशत से भी अधिक हो गई थी. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में कराए गए कुल 79,737 टेस्ट में 3,844 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि शनिवार को 9,327 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 90.86 प्रतिशत हो गई है.
इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर मामले में मोखा के फरार बेटे का पासपोर्ट जब्त, एसआईटी कर रही तलाश
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक