कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के हैलट में अब राज्य का पहला ब्लैक फंगस सेंटर बनेगा. कोरोना के साथ बढ़ रहे ब्लैक फंगस के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैलट में प्रदेश का पहला ब्लैक फंगस सेंटर बनाने का आदेश कर दिया है. ब्लैक फंगस के कोविड रोगी और नॉन कोविड रोगी दोनों के लिए अलग-अलग वार्ड रहेगा.

ब्लैक फंगस सेंटर में विशेषज्ञों के साथ दवाएं भी उपलब्ध रहेंगी. विशेषज्ञ इलाज के साथ शोध भी करेंगे, जिससे रोगियों को ठीक किया जा सके. केडीए सभागार में समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि बैठक में ब्लैक फंगस के मामले में अधिकारियों से फीड बैक लिया गया. प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है. अस्पतालों में इसके रोगी आने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें – CORONA UPDATES : प्रदेश में 6,046 नए कोरोना केस, 226 मरीजों की मौत

मल्टी स्पेशिएलटी का रोग होने की वजह से हर अस्पताल में इलाज की सुविधा नहीं हो पा रही है. इस वजह से हैलट में ब्लैक फंगस सेंटर बनाने के आदेश किए गए हैं. नगर में ब्लैक फंगस के रोगी लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

Read more – Bollywood: Veteran Music Composer Vijay Patil of RamLaxman Duo Dies at 78