उन्नाव. बांगरमऊ में एक सब्जी बेचने वाले युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. पुलिस की पिटाई से युवक की मौत के मामले में हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुीन ओवैसी ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है.

ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि फैसल की कत्ल उत्तर प्रदेश सरकार के मुसलमानों से नफ़रत की एक और जीती जागती मिसाल है. अगर उन्नाव में पुलिस के हाथों कत्ल, फैसल का नहीं बल्कि “विवेक तिवारी” का हुआ होता तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अब तक क्या करते?

एआईएमआईएम प्रमुख ने फैसल के परिवार को 25 लाख देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि फैसल के कत्ल से ये बात साफ है कि लॉकडाउन में मुसलमान और दलित या तो गरीबी से मरेंगे, या कोरोना से, या फिर पुलिस की मार से. उन्होंने मौत पर दुख जताते हुए कहा कि महामारी में भी मुसलमानों को हिंसा से कोई राहत नहीं मिली.

इसे भी पढ़ें – सब्जी बेचने वाले युवक की पुलिस हिरासत में मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक सब्जी बेचने वाले युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजन और गुस्साए लोगों ने सड़क पर शव रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. हंगामा होने के बाद तीन पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया.

Read more – Corona Update: 2,22,834 Infections Confirmed & 4,454 succumbed; death toll crosses 3-lakh mark