नई दिल्ली. कोरोना काल में समाज के हर वर्ग की आजीविका बर्बाद हुई है. जिसको ध्यन में रखते हुए सरकार ने ट्रांसजेंडर्स को भूखमरी से बचाने के लिए 1500 रुपए का निर्वाह भत्ता देने का ऐलान किया है.
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के ट्रांसजेंडर कल्याण विभाग की एक रिपोर्ट में कोरोना काल में सबसे अधिक संकट ट्रांसजेंडर्स पर है. आजीविका छीन जाने की वजह से ये लोग भूखमरी के कगार पर हैं. मंत्रालय ने इनकी मदद के लिए 1500 रुपए की मदद का ऐलान किया है. अधिक से अधिक ट्रांसजेंडर्स को मदद मिल सके इसके लिए मंत्रालय ने इनके बीच में काम करने वाले एनजीओ या अन्य संगठनों से अपील किया है कि इस योजना के बारे में उनको जानकारी दें और मदद के लिए आवेदन करावें.
केंद्रीय सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय ने इस संबंध में एक गूगल फॉर्म जारी किया है. ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग इसको भरकर आवेदन कर सकते हैं. यह फार्म सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत आने वाली एक स्वायत्त संस्था राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें – बदहाल स्वास्थ्य सेवा : 20 लाख की आबादी में मात्र 55 एम्बुलेंस, 6 गाड़ियां खराब, ऐसे कैसे जीतेंगे कोरोना से जंग
सरकार ने एक फ्री हेल्पलाइन नंबर 8882133897 भी जारी किया है. यह हेल्पलाइन नंबर सोमवार से शनिवार सुबह 11 से 1 और शाम 3 से 5 बजे के बीच उपलब्ध है. मनोवैज्ञानिक दिक्कतों का सामना करने वाले ट्रांसजेंडर समुदाय के लोग काउंसलिंग ले सकते हैं. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन में ट्रांसजेंडर्स के साथ भेदभाव न करने का निर्देश दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more – Corona Update: 2,22,834 Infections Confirmed & 4,454 succumbed; death toll crosses 3-lakh mark