रायपुर. सीडीकांड की जांच का जिम्मा सीबीआई ने अपने हाथों में ले लिया है. सीबीआई ने इस संबंध में दो- दो एफआईआर दर्ज की है. पहली एफआईआर प्रकाश बजाज की शिकायत पर की गई है जबकि दूसरी एफआईआर राजेश मूणत की शिकायत पर दर्ज की गई है. एफआईआर 12 दिसंबर को दर्ज की गई है. सीबीआई ने इस मामले का जांच अधिकारी डीएसपी रीछपाल सिंह को बनाया है. बजाज की एफआईआर एक्टार्शन और इंटीमिडेशन को लेकर किया गया है.
सीबीआई ने आईटी एक्ट के तहत मूणत की शिकायत पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल और पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों के खिलाफ 67(A) का मुकदमा किया गया है. सिविल लाइन थाने में मूणत ने 27 अक्टूबर को अपनी फर्जी सेक्स सीडी प्रसारित करने का आरोप दर्ज कराया था.
जबकि दूसरे केस बीजेपी नेता प्रकाश बजाज की शिकायत पर दर्ज किया गया है. इसमें किसी को आरोपी नहीं बनाया गया है. इस मामले में 384 और 50(6) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि सीबीआई को ये केस राज्य सरकार ने सौंपा है. गौरतलब है कि प्रकाश बजाज ने शिकायत की थी कि उनके आका का नाम लेकर उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. इसी के आधार पर पुलिस ने गाजियाबाद से विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि विनोद वर्मा के पास से 500 अश्लील सीडी बरामद की गई है.इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वो पिछले करीब एक महीने से जेल में बंद हैं.