सुप्रिया पांडेय, रायपुर। टूलकिट मामले में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बयान दर्ज कराने के लिए फिर 7 दिन का अतिरिक्त समय मांगा है. रायपुर पुलिस द्वारा भेजे गए दूसरे नोटिस के जवाब में संबित पात्रा ने अपने वकील के माध्यम से मेल के जरिए जवाब भेजा है.
रायपुर एसएसपी अजय यादव ने कहा कि संबित पात्रा के वकील ने ई मेल के जरिये कहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से आवागमन बाधित है, इसलिये आप लिखित में पूछताछ के प्रश्न लिख कर दीजिए ताकि हम बेहतर जवाब दे सकें. बता दें कि पुलिस ने बुधवार को संबित पात्रा को पूछताछ के लिए व्यक्तिगत या ऑनलाइन पेश होने के लिए कहा था.
Read more : Class 12 Board Exam to be Announced at the Earliest, Said Union Education Minister
बता दें कि टूलकिट मामले में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने रायपुर के सिविल लाइन थाना में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था. मामले में पूछताछ के लिए सिविल लाइन पुलिस के पहले नोटिस के जवाब में भी संबित पात्रा ने सात दिन का समय मांगा था. और अब दूसरे नोटिस के जवाब में भी सात दिन का समय मांगा है.
इसे भी पढ़ें : प्रदेश में आज से देसी शराब दुकानें खुली, लेकिन विदेशी बंद, मंत्री लखमा बोले- गरीबों के हित में खोला गया…