शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक नर्स को कोरोना का इलाज करना भारी पड़ गया. नर्स के पड़ोसी दंपति ने कोरोना फैलाने की बात पर नर्स की पिटाई की. इस दौरान नर्स और उसके बच्चे को काफी चोटें आईं हैं.

घटना राजधानी के कटारा हिल्स के बरराई गौरीशंकर परिसर का है. यहां नर्स सरिता त्रिपाठी कोरोना मरीजों का इलाज कर रही थीं. इस दौरान पड़ोस में रह रहे एक परिवार ने कोरोना के संक्रमण के डर घर खाली करने का लगातार दबाव बना रहा था. इस दौरान मकान न खाली करने पर नर्स के साथ पड़ोसी ने जमकर मारपीट की.

इसे भी पढ़ें ः GRP पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार, झारखंड से युवती का अपहरण कर ले जा रहे थे आरोपी

बता दें कि नर्स सरिता त्रिपाठी मंडीदीप सीएचसी में कार्यरत हैं. इस घटना को लेकर नर्स ने कटारा हिल्स थाने और एसपी साउथ से शिकायत की. बावजूद इसके पीड़ित नर्स की शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. ऐसा नर्स ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें ः पैसा जमा करने बैंक पहुंचा किसान उठाईगिरी का शिकार, पलक झपकते एक लाख गायब

पीड़ित नर्स ने वीडियो जारी करके लोगों से मदद की अपील की है. वीडियो में नर्स यह कहती हुई नजर आ रही है कि कोई पड़ोसी मेडिकल स्टोरी संचालक रोज उसे परेशान करता है. पीड़ित नर्स ने मेडिकल संचालक पर जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें ः काला दिवस : किसान नेताओं को पुलिस ने किया नजरबंद, दिग्विजय ने बंगले में लगाया काला झंडा

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें