कुमार इन्दर, जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह मोखा को बुधवार को पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने 29 मई तक मोखा को पुलिस रिमांड पर दिया है. इस दौरान पुलिस आरोपी सरबजीत सिंह से पूछताछ कर और सुबूत जुटाने की कोशिश करेगी. वहीं अब पुलिस इस मामले में बाप- बेटे को आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी.

बता दें कि सिटी अस्पताल का संचालक एवं आरोपी सरबजीत सिंह मोखा को लगभग दो सप्ताह बाद बुधवार को केंद्रीय जेल जबलपुर से जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस ने मोखा के रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था. जहां कोर्ट ने पुलिस को 29 मई तक रिमांड दे दी है.

इसे भी पढ़ें ः शर्मसार : अस्पताल ने नहीं दिया वाहन, मोटरसाइकिल पर ही शव ले गए परिजन

गौरतलब है कि नकली रेमडेसिविर मामले में जिला अदालत ने सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा की पत्नी जसमीत मोखा व मैनेजर सोनिया खत्री शुक्ला की जमानत याचिका खारिज कर दी है. एसआईटी ने मोखा के पुत्र हरकरण को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया और फिर उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर ले लिया है.

इसे भी पढ़ें ः पुराने घर की दीवार में छिपा था खजाना, तोड़ने के दौरान गिरने लगे चांदी के सिक्के

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें