अजय दुबे, सिंगरौली। 24 साल पुराने मामले में सिंगरौली जिले के गढ़वा थाने में पदस्थ टीआई शंखधर द्विवेदी को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है. टीआई को जेल भेजने के बाद एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. उनके स्थान पर कार्यवाहक निरीक्षक जीएन पांडे को थाने का सौंपा प्रभार सौंपा गया है.

जानकारी के अनुसार वर्ष 1997 में शहडोल जिले में पदस्थापना के दौरान एक व्यापारी की हिरासत के दौरान मौत हुई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद टीआई के खिलाफ जेल भेजने जैसी बड़ी कार्रवाई की गई है.

Read More :  बिना मास्क के घर से निकलना पड़ गया भारी, पुलिस ने धूप में बैठाकर लोगों से सिलवाया मास्क

बताया जाता है कि टीआई द्विवेदी 15 अप्रैल से अवकाश पर था. उनके डयूटी में वापस नहीं लौटने के बाद जेल भेजने का खुलासा हुआ. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल से टीआई को जेल भेज दिया गया है.

Read More : आप का आरोप, निजी डिस्ट्रीब्यूटर ड्रग इंस्पेक्टर की मदद से ब्लैक फंगस के इंजेक्शन में कर रहा गड़बड़ी, कलेक्टर से शिकायत

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें