धर्मेन्द्र यादव, निवाड़ी। देश में कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस तरह-तरह की सजा दे रही है. ऐसी ही एक अनोखी सजा मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन और बिना मास्क वालों को पुलिस दे रही. सजा ऐसी की मास्क घर में भूल आए तो पुलिस ने ऐसी सीख दी कि अब मास्क लगाना कभी नहीं भूलेंगे. यहां पुलिस बिना मास्क के मिले तो नौतपा में पत्थर के स्टूल पर बैठकर घण्टों लोगों से मास्क सिलवा रही है.

बता दें कि जिले के पृथ्वीपुर एसडीओपी आए दिन बिना मास्क के घुम रहे लोगों को अनोखी सज़ा देने के लिए सुर्खियों मे रहते हैं. एक बार फिर वे बिना मास्क के घूम रहे लोगों को अनोखी सजा देने के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः MP पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस, बोकारो से आए 46 टन के दो टैंकर

दरअसल में पूरा मामला निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर रानीगंज तिगैला का है. जंहा बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पुलिस ने बड़ी ही अजीब सजा दी. बिना मास्क के निकले नौजवानों को पहले धूप में बैठाया फिर उनसे उनके ही हांथों से मास्क को सिलवाया.

इसे भी पढ़ें ः महिला पटवारी की अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरने पर हुई मौत, 1 घंटे बाद संक्रमित पति की भी हुई मौत

वहीं नौतपा की तपती दोपहरी में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को बजरी और गरम पत्थर की कुर्सी के ऊपर बैठकर सुई धागे से मास्क सिलने का टास्क पुलिस ने दिया. जहां घण्टेभर की मेहनत के बाद जब लोगों ने मास्क सिल लिए तब जाकर लोगों को एहसास हुआ की बिना मास्क के घर से निकलना कितना ख़तरनाक है.

इसे भी पढ़ें ः स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अब्दुल रजाक का निधन, पुलिस ने शहर को बनाया छावनी

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें