दक्षिण भारत में बीजेपी की एकलौती सरकार कर्नाटक में अब सियासी उठापटक जारी है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को हटाने जाने की मांग पिछले पौने दो सालों में करीब आधा दर्जन बार उठ चुकी है, लेकिन अभी तक उनकी कुर्सी को कोई हिला नहीं सका है. बुधवार को मंत्रियों और विधायकों ने पहली बार सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री को बदलने की बातों को स्वीकार किया. हालांकि, मुख्यमंत्री के करीबियों को भरोसा है कि येदियुरप्पा अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और उन्हीं के नेतृत्व में बीजेपी अगला चुनाव लड़ेगी. 

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी जाने की अटकलें तेज हो गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि कर्नाटक के कुछ विधायक दिल्ली पहुंचे हैं. हालांकि, इन अटकलों पर अब खुद बीएस येदियुरप्पा ने चुप्पी तोड़ी है. येदियुरप्पा ने कहा है कि सिर्फ किसी के दिल्ली चले जाने से कुछ नहीं बदलता.

येदियुरप्पा ने कहा, ‘कुछ लोगों के दिल्ली जाने से कुछ नहीं बदलता. उन्हें सही जवाब के साथ वापस भेज दिया गया है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सबको एक साथ आना होगा. सभी विधायकों और मंत्रियों को कोरोना पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.’

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा था कि उन्हें कई विधायकों के दिल्ली जाने की खबर मिली है. उन्हें यह भी पता चला है कि ये विधायक मंत्रियों से मिल रहे हैं.

इस बीच राज्य में विपक्ष और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि येदियुरप्पा को बदला जाएगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि अगला मुख्यमंत्री जो भी बनेगा वह भी कमजोर होगा.

येदियुरप्पा को हटाना आसान नहीं

कर्नाटक में साल 2019 में सत्ता परिवर्तन के बाद बीएस येदियुरप्पा ने सत्ता की कमान संभाली थी, जिसके बाद से लगातार बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के द्वारा उन्हें हटाने जाने की मांग उठ रही है. पिछले साल सितंबर में पांच मंत्रियों ने मंत्री सुधाकर के घर पर बैठक की, जिसमें येदियुरप्पा की विदाई बाद की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके बाद से तमाम बीजेपी विधायक सार्वजनिक रूप से येदियुरप्पा को हटाने की मांग उठा चुके हैं.

बीएस येदियुरप्पा किसी भी सूरत में अपनी कुर्सी छोड़ने के तैयार नहीं हैं. ऐसे में येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाना बीजेपी के लिए आसान भी नहीं है, क्योंकि कर्नाटक में बीजेपी एक बार उन्हें हटाकर सियासी हश्र देख चुकी है. ऐसे में अब फिर से वैसा ही जोखिम भरा कदम उठाएगी?