हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में गुरुवार को यास तूफान का असर दिखाई पड़ा. यहां प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में करीब 7.30 शाम को जमकर बारिश हो रही है. इस तूफान से शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो जाने से लोग परेशान हुए. वहीं पेड़ गिरने या किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए निगम अमले ने मोर्चा संभाल लिया है.

बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में यास तूफान का असर ज्यादा नहीं दिखेगा. रीवा, शहडोल और जबलपुर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की विभाग ने संभावना जताई है. लेकिन गुरुवार को अचानक प्रदेश के कुछ जिलों में यास तूफान का अच्छा खासा असर देखने को मिला है. दोपहर के बाद से अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें ः MP होगा अनलॉक: मंत्री समूह की बैठक में नई गाइडलाइन पर बनी सहमति, जानिए कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी जारी

बता दें कि यास तूफान का असर मंदसौर में दोपहर के बाद देखने को मिला, यहां बारिश हुई, वहीं तेज हवा के चलते जिला अस्पताल परिसर में बड़ा बरगद का पेड़ गिर गया. जिसकी चपेट में एक गुमटी और मोटरसाइकिल आ गई. इसके अलावा नीमच के जवाद और आगर-मालवा में भी इसका असर दिखाई दिया.

इसे भी पढ़ें ः स्वच्छता अभियान में भ्रष्टाचार की गंदगी, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर ने हितग्राहियों के 1 करोड़ डकारे

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें