रायपुर. पंडरी स्थित पुनीत इंटरनेशनल होटल में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ीया मौके के लिए रवाना हो गई. वही घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गये है.
फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फायर फाईटर की दो टीमें इस आग पर काबू पाने की कोशिश मेें जुटी हुई है.
वही पुलिस ने होटल के आस-पास के क्षेत्र को एतिहात के तौर पर खाली करा लिया है, साथ ही यहां के यातायात को दूसरी ओर डायवर्ड कर दिया है.
आग के चलते लाखों रूपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है. साथ ही इस घटना में किसी भी व्यक्ति के फंसे होने की जानकारी नहीं है. अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.