कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव में लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लूट की भनक लगते ही ग्रामीणों ने बदमाशों को घेर लिया. तीन बदमाश मौके से भागने में सफल हो गए. एक बदमाश छत से कूदने के बाद घायल होकर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया. ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार घटना ग्राम इंदरगढ़ की है, जहां चार बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने घर में घुस गए और घर के मुखिया पर बंदूक तान दी. इस बात की ख़बर गांव के लोगों को लग गई. इसके बाद गांव के लोगों ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू की तो बदमाश भागने लगे. तीन बदमाश भागने में सफल हो गए. छत से छलांग लगाने पर एक बदमाश की टांग टूट गई जिससे वह भाग नहीं सका. ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया. पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
Read More : दलित ने मजदूरी करने से किया मना, दबंगों ने घर में घुसकर गर्भवती पत्नी को पीटा, जुर्म दर्ज
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि एक आरोपी को घटना स्थल से भी पकड़ लिया था, जिसकी छत से कूदने के कारण आरोपी का पैर फैक्चर हुआ है. उसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है. शेष तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Read More : सहकारी बैंकों के मिस मैनेजमेंट ने बिगाड़ा किसानों का गणित, पैसों के बदले थमाए जा रहे टोकन नंबर
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक