रायगढ़। आज सीएएफ की छठवीं बटालियन की गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि सीएएफ के जवानों ने गाड़ी से कूदकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. वाहन में करीब 50 जवान सवार थे. हालांकि किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. घटना आज सुबह 9 बजे की बताई जा रही है.
सीएएफ की छठवीं बटालियन रायगढ़ की नवआरक्षक वीआईपी ड्यूटी पर जाने वाली पुलिस गाड़ी में ये आग लगी. बता दें कि रायगढ़ तिरूमला बालाजी अलॉयज की जनसुनवाई के लिए जवान जा रहे थे. आग से बस पूरी तरह से खाक हो गई है. हालांकि राहत की बात ये है कि सभी जवान सुरक्षित हैं. जवान रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग से उर्दना पुलिस छावनी से जनसुनवाई के लिए निकले थे, लेकिन बंजारी के पास अचानक बस में आग लग गई. जवानों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि बस खाक हो गई.
जवानों को ले जा रही बस में आग
रायगढ़ के एडिशनल एसपी उदयभान चौहान ने घटना की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आग बस के सामने लगी. बस में सवार जवान ट्रेनी हैं और अलग-अलग जगहों से ट्रेनिंग के लिए आए हैं. उन्होंने बताया कि इनकी ड्यूटी सुरक्षा के लिए लगाई गई थी.
जवानों से भरी बस में लगी आग का वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WbeCN4810SY[/embedyt]
देखिए तस्वीरें