दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज बेहद ही अहम बैठक करने जा रहा है. इस बैठक में BCCI के अधिकारी आईपीएल, टी 20 वर्ल्ड कप और घरेलू क्रिकेट पर चर्चा करने वाले हैं. दरअसल, भारत में कोरोना वायरस महामारी के कहर ने BCCI की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. BCCI आज होने वाले मीटिंग में वर्ल्ड कप की मेजबानी अपने पास रखने का तरीका खोजने की कोशिश करेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, BCCI इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के सामने सिर्फ तीन शहरों में वर्ल्ड कप के आयोजन की पेशकश कर सकता है. मुंबई, पुणे और अहमदाबाद वो तीन जगह हैं जहां इस साल टी 20 वर्ल्ड कप खेला जा सकता है. BCCI ने वर्ल्ड कप के लिए पहले 9 वेन्यू घोषित किए थे. लेकिन जितनी ज्यादा यात्रा खिलाड़ी करते हैं कोरोना वायरस का खतरा उतना ही बढ़ जाता है. खिलाड़ी अधिकतर समय बायो बबल में सुरक्षित रहे और उन्हें ज्यादा यात्रा नहीं करने पड़े इसलिए BCCI सिर्फ तीन स्थानों पर ही वर्ल्ड कप के आयोजन का प्लान बना रहा है.
इसे भी पढ़ें- अमेरिकन पॉप सिंगर Ariana Grande ने बॉयफ्रेंड संग रचाई सीक्रेट शादी, 11 दिन बाद शेयर किया फोटो…
बैकअप वेन्यू हो सकता है यूएई
BCCI हालांकि वर्ल्ड कप के आयोजन के लिए बैकअप प्लान भी तैयार करेगा. अगर भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं होता है तो BCCI UAE को बैकअप के तौर पर पेश कर सकता है. UAE में तीन मैदान हैं और वहां कोरोना के कहर के बीच पिछले साल आईपीएल का सफल आयोजन हुआ था.
इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में आएगी ब्रिटिश की सुपरकार ब्रांड McLaren, अगले हफ्ते सामने आएगी…
BCCI की मुश्किलें असल में आईपीएल के स्थगित होने की वजह से बढ़ी हैं. BCCI ने आईपीएल के 14वें सीजन की बेहद सफल शुरुआत की थी. मुंबई और चेन्नई में 20 दिन तक टूर्नामेंट बिना किसी परेशानी के चला. लेकिन जैसे ही खिलाड़ी दिल्ली और अहमदाबाद पहुंचे तभी मामला गड़बड़ हो गया. दोनों स्थानों पर कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया गया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें