दिल्ली. टेस्ला के बाद अब ब्रिटिश की सुपरकार ब्रांड McLaren आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में आने के लिए तैयार हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी McLaren भारत में अपनी शुरुआत अगले सप्ताह कर सकती है. सुपरकार निर्माता मैकलेरन एक डीलरशिप के जरिए भारतीय बाजार में कदम रखेगी. जिसकी लोकेशन मुंबई बताई जा रही है.

मैकलारेन हम भारतीयों के लिए कोई अजनबी नाम नहीं है, पहली McLaren रोड कार को F1,1992 में देखा गया था. हालांकि McLaren Automotive ब्रांड ने रोड कार बनाना 2010 में शुरू किया और इसकी पहली कार MP4-12C थी. वर्तमान में मैकलारेन मॉडल रेंज को जीटी, स्पोर्ट्स सीरीज, सुपर सीरीज और अल्टीमेट सीरीज में पेश किया जाता है. हालांकि मैकलारेन ने पुष्टि की है कि स्पोर्ट्स सीरीज रेंज को बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- 19 साल की एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर हुए इतने फॉलोअर्स, टीवी की पॉपुलर बहूओं को छोड़ा पीछे…

McLaren के पास वर्तमान में वैश्विक स्तर पर चार कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें GT, 720S, 720S Spider, 765LT और Artura मौजूद हैं. ब्रांड भारत में कदम रखने पर लेम्बोर्गिनी, फेरारी और पोर्श स्पोर्ट्स कारों के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी. यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि भारतीय बाजार में भले ही McLaren अब तक मौजूद ना हो. लेकिन सुपरकारों के उत्साही लोगों McLaren कारों को भारत में आयात कर इस्तेमाल करते हैं.

कंपनी की वेबसाइट के कॉन्फ़िगरेशन सेक्शन में भारत को कई देशों के साथ लिस्ट किया है. जिसमें इस बात की भी पुष्टि हो जाती है, कि मैकलेरन 765LT भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं की जाएगी. यानी अभी भारतीय बाजार के लिए मैकलारेन 720एस, 720एस स्पाइडर और आर्टुरो को लॉन्च किया जाएगा.