JioCinema Subscription Plan : जियो सिनेमा ने अपने विज्ञापन-मुक्त सब्सक्रिप्शन प्लान को घटाकर 29 रुपये प्रति माह कर दिया है.यह सुविधा एक समय में केवल एक डिवाइस के लिए है.वहीं, ‘फैमिली’ प्लान यानी 4 डिवाइस में एक साथ लॉगइन की सुविधा के लिए यूजर्स को ₹89 प्रति माह चुकाने होंगे.

अभी तक 4 सदस्यों वाले प्लान के लिए हर महीने ₹99 और साल भर के लिए ₹999 चुकाने पड़ते थे. नया प्लान आज यानी 25 अप्रैल से लागू हो गया है. कंपनी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है. करीब एक साल पहले जियो सिनेमा ने एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया था.

4K गुणवत्ता में विज्ञापन-मुक्त सामग्री (JioCinema Subscription Plan )

जियो का प्रीमियम प्लान विज्ञापन-मुक्त के साथ 4K क्वालिटी में ऑनलाइन और ऑफलाइन कंटेंट देखने की सुविधा प्रदान करता है.जियो सिनेमा सक्सेशन, हैरी पॉटर और पोकेमॉन जैसे मशहूर टीवी शो होस्ट करता है.

इसमें बच्चों के लिए 5 भाषाओं में विदेशी फिल्में, टीवी सीरीज और शो, किड्स प्रोग्राम देखने की सुविधा है.हालाँकि, खेल और लाइव इवेंट विज्ञापन-मुक्त सुविधाएँ प्रदान नहीं करते हैं.

जियो फ्री में IPL

आईपीएल को जियो सिनेमा पर 4K क्वालिटी में मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है.कंपनी आईपीएल 2024 की आधिकारिक लाइव-स्ट्रीमिंग पार्टनर है.इससे पहले आईपीएल को डिज्नी हॉटस्टार पर दिखाया जाता था.इसे देखने के लिए हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

आप मोबाइल या लैपटॉप पर दो तरह से आईपीएल देख सकते हैं

आप दो तरह से फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं.सबसे पहले- आपको जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करना होगा. दूसरा- आप सीधे जियो सिनेमा की वेबसाइट पर जाकर मैच का मजा ले सकते हैं. एयरटेल, जियो, VI और बीएसएनएल समेत अन्य टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स भी सभी मैच मुफ्त में ऑनलाइन देख सकेंगे.