रायपुर। कांग्रेस महामंत्री शैलेष नितिन त्रिवेदी आज मीडिया से रू-ब-रू हुए. उन्होंने कांग्रेस की जनअधिकार यात्रा को लेकर कहा कि इसका समापन 2 दिनों पहले ही हो जाएगा. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में 16 दिसंबर को ताजपोशी होनी है, इसके लिए कांग्रेस नेता दिल्ली में होंगे, इसलिए यात्रा को 2 दिन पहले खत्म किया जा रहा है.
अश्लील सीडी कांड पर भाजपा पर बड़ा आरोप
कथित सेक्स सीडी पर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भाजपा नेता के संरक्षण, निर्देशन और मौजूदगी में सीडी बनाई गई. उन्होंने कहा कि सीडी कांड भाजपा के अंतर्कलह का नतीजा है और कांग्रेस के खुलासे के बाद भाजपा साजिश कर रही है.
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल 15 दिसंबर को जनाधिकार पदयात्रा खत्म करके रायपुर लौटेंगे और उसी दिन दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.