रायगढ़। खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में उपार्जित धान का शत -प्रतिशत उठाव करने वाला रायगढ़ प्रदेश का पहला जिला बन गया है. फरवरी में प्रदेश में 14 जिलों को आबंटन जारी किया गया था, जिसके बाद रायगढ़ में मार्च 2020 अंत तक के सम्पूर्ण धान का डीओ जारी कर उठाव कर लिया गया है.

डीएमओ मार्कफेड से प्राप्त जानकारी अनुसार, खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में जिले में 4 लाख 84 हजार 600 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी, जिसमे से खरीदी के दौरान 2 लाख 92 हजार 138 मीट्रिक टन मिलर्स द्वारा सीधे समितियों से उठाव किया गया था. जिले के संग्रहण केंद्रों में 1 लाख 90 हजार 432 मीट्रिक टन धान का संग्रहण किया गया था, जिसमें से मिलर्स द्वारा संग्रहण केंद्रों से भी धान का निराकरण किया गया. इसके पश्चात संग्रहण केंद्रों में 34 हजार 700 मीट्रिक टन धान निराकरण के लिए शेष रह गया था, जिसका आबंटन नहीं होने के कारण सम्पूर्ण धान का उठाव नहीं हो पाया था, यही स्थिति राज्य के 14 जिलों में थी.

इसे भी पढ़ें : सोना तस्करी के आरोपी चेंबर उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला को जेल, उगले कई राज 

सन से आबंटन प्राप्त होते ही कलेक्टर भीम सिंह ने खाद्य विभाग, डीएमओ के साथ मिलर्स की मीटिंग ली, जिसमें उन्हें धान का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए गए. कलेक्टर सिंह ने लगातार इसकी मॉनिटरिंग भी की, जिसका परिणाम यह रहा कि जिले में संग्रहित लगभग 34 हजार 700 मीट्रिक टन धान का सम्पूर्ण डीओ जारी कर धान का उठाव पूरा कर लिया गया है. प्रदेश में रायगढ़ जिला एकमात्र ऐसा जिला है जहां मार्च 2020 के अंत तक के सम्पूर्ण धान का डीओ जारी हो चुका है, तथा उठाव भी पूरा कर लिया गया है. यही नहीं अब जिले के मिलर्स कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर बलौदा बाजार जिले के खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के धान के उठाव में सहयोग कर रहे हैं.