नई दिल्ली. जी न्यूज़ के संपादक और मशहूर पत्रकार/एंकर सुधीर चौधरी कोरोना पॉजिटिव हैं और अस्पताल में भर्ती है.
सुधीर चौधरी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने एक तस्वीर साझा करते हुए अपने स्वास्थ्य के बारें में जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक सुधीर 20 मई को अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके दी थी, सुधीर चौधरी ने लिखा था- मैं कोरोना पॉजिटिव हूं और ठीक हो रहा हूं.
इसके बाद 28 मई को फिर से अपने स्वास्थ्य के बारें में जानकारी दी, ट्विटर के जरिये उन्होंने बताया कि उनका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उनके फेफड़ों में ‘शुरुआती पैच’ का पता लगाया है. सुधीर ने अस्पताल के बिस्तर से अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए खबर साझा की और लोगों से इस वायरस को हल्के में न लेने और सावधानियों का पालन करने का आग्रह किया है.
सुधीर ने लिखा, “आप में से बहुत से लोग पूछ रहे हैं, व्यक्तिगत रूप से जवाब देना संभव नहीं हो सकता है, इसलिए यहां एक अपडेट है. यह मेरे COVID संक्रमण के 11 वां दिन है, फेफड़ों में कुछ शुरुआती पैच हैं, मैं अस्पताल में हूं, डॉक्टरों और चिकित्सा देखभाल करने वालों के को धन्यवाद. कृपया इस वायरस को हल्के में न लें। जल्द ही फिर मिलेंगे.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें