रायपुर. छत्तीसगढ़ के कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी पर टिप्पणी की है. उन्होंने राहुल गांधी का मज़ाक उड़ाने वाले संबोधन पप्पू का इस्तेमाल करते हुए कहा कि पप्पू को अपग्रेड होने में वक्त लगेगा.
गौरतलब है कि गुजरात चुनाव में राहुल गांधी के बढ़ते कद के बाद इस शब्द के इस्तेमाल से परहेज़ किया जा रहा है. लेकिन बृजमोहन अग्रवाल ने इसका इस्तेमाल करके इसे फिर से हवा दे दी है.गौरतलब है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बन चुके हैं और उनकी ताजपोशी 16 दिसंबर को होनी है. अध्यक्ष बनने के बाद उनके पहले इम्तिहान के नतीजे 18 को गुजरात चुनाव के साथ घोषित किए जाएंगे.
बृजमोहन के इस बयान पर कांग्रेस के नेता रविंद्र चौबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. रविंद्र चौबे ने कहा कि बृजमोहन को आकाश की ओर मुंह करके नहीं थूकना चाहिए. उन्होंने कहा कि जीत हार सामान्य बात है लेकिन कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी है. कभी बीजेपी भी दो सीटों पर थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में साबित किया कि किसी भी विषय पर उनकी सोच देश के पीएम से कम नहीं है. गुजरात चुनाव में ना तो पीएम मोदी ने, ना ही बीजेपी ने राहुल गांधी के सवालों का जवाब दिया.
ये वो मंत्री कह रहे हैं जो खुद कई प्रकार के आरोपों में घिरे हुए हैं. सरकारी ज़मीन पर कब्जा करना, गरीबों की ज़मीन पर अपने नाम में कानून का गलत कब्ज़ा करने के आरोप हैं. उन्होंने कहा कि एक अन्य प्रकरण जिसे सीबीआई ने अपने हाथ में लिया है इस मामले में जिसका नाम सामने आ रहा है किसके करीबी हैं वो पूरी राजधानी जानती है.