हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र स्थित रीजनल पार्क मुक्तिधाम में सोमवार सुबह परिजनों ने हंगामा  कर दिया. परिजनों का आरोप है कि उनकी अस्थियां मुक्तिधाम के कर्मचारियों ने दूसरों को दे दी. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. हालांकि राजेंद्र नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले को शांत कराया.

दरअसल शहर के पिपलिया राव में रहने वाला परिवार जब तीसरे दिन मृतक गिरजाबाई कुशवाहा की अस्थियों के फूल लेने के लिए पहुंचे तो वह अस्थियां नहीं मिली. इसके बाद परिजनों ने तत्काल आपत्ति लेते हुए मुक्तिधाम के कर्मचारियों से संपर्क किया तो, उन्होंने बताया कि यह अस्थियां तो संबंधित व्यक्ति ले गए हैं. जिसके बाद परिजनों ने अस्थियां ले जाने वाले व्यक्ति से संपर्क कर उन्हें मुक्तिधाम बुलाया. परिजनों का आरोप है कि कोविड से मौत होने के कारण यह पर दाह संस्कार किया था. बकायदा 4 नम्बर की पर्ची भी कटाई थी, लेकिन मुक्तिधाम के कर्मचारियों के चलते परिजन आक्रोशित हो गए.

इसे भी पढ़ें ः तो हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने निजी अस्पतालों में इलाज की दरें की तय

वहीं मुक्तिधाम पर पहुंचे परिजन का कहना है कि उन्हें मुक्तिधाम के कर्मचारियों द्वारा जो पर्ची दी गई थी. पर्ची के हिसाब से वे अस्थियां ले गए और पूरे विधि-विधान के साथ अस्थियों का विसर्जन कर दिया, लेकिन जब पता चला कि दूसरों की अस्थियां ले आए हैं, तो फिर से मुक्तिधाम पहुंचकर यहां से अपने परिजन की अस्थियां लेने आए.

इसे भी पढ़ें ः MP बनेगा आत्मनिर्भर, रतलाम मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट का CM शिवराज ने किया लोकार्पण

पूरे मामले में मुक्तिधाम में विवाद कि स्थिति बनती देख मुक्तिधाम के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस को मौके पर पहुंचकर दोनों ही पक्षों को समझाइश देकर मामले को शांत किया. फिलहाल पूरे मामले की शिकायत परिजनों ने राजेंद्र नगर पुलिस थाने में की है.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें