अहमदाबाद. गुजरात में दूसरे चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अब सबकी निगाहें 18 दिसम्बर को आने वाले चुनाव परिणामों पर टिकी हुई है. चुनाव परिणाम आने के बाद ही इस बात का पता चलेगा कि गुजरात में सीएम की कुर्सी पर कौन काबिज होगा. क्या वहा एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो पायेगी. या फिर इस बार का चुनाव परिणाम चौकाने वाला होग और कांग्रेस बीजेपी की जीत को यही विराम लगा देगी.
लेकिन इस बीच कुछ संस्थाओं ने आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर अपना अपना एग्जिट पोल जारी किया है. और यह बताने का प्रयास किया है कि गुजरात में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है. इन ज्यादातर एग्जिट पोल ने बीजेपी को कांग्रेस से अच्छी बढ़त दिखाई है.
आपको बता दें कि गुजरात की 182 सीट के लिए दो फेज 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. हालांकि, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस का समर्थन का किया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया था कि गुजरात के नतीजे चौंकाने वाले होंगे.